मंदिर पैलेस
मंदिर पैलेस का निर्माण करीब दो शताब्दी पूर्व हुआ था और यह पत्थर की अद्भुत बारीक कला (खुदाई के लिये विख्यात है । पत्थर पर जगह-जगह दर्शित मयूर अद्भुत बारीक कला को दर्शाते हैं।
मंदिर पैलेस के उपर जो तीन मंजिला इमारत है, वह "बादल विलास" . के नाम से विख्यात है। यह जैसलमेर दुर्ग के बाद शहर में सबसे ऊँची इमारत है।
• मंदिर पैलेस के मध्य में स्थित जवाहर विलास का अग्र भाग और जनाना महल का प्रवेश द्वार के हर एक पत्थर अलग-अलग अद्भुत एवं आर्कषक बारीक खुदाई से परिपूर्ण हैं।
• सिने जगत की विभिन्न फिल्मों की शूटिंग जैसे सरफरोश, नन्हे जैसलमेर, लिली द विच आदि यहां फिल्माई गई हैं।
• हाथ से बनी हुई प्राचीन कलात्मक वस्तुएं : चांदी, लकडी द्धारा पुराने वर्तन; पीतल, तांबा और लोहा द्वारा और राजाओं की हस्त निर्मित चित्रकलाऐं मंदिर पैलेस के संग्रहालय में देखने योग्य हैं।
Watch the Video
Follow Us